यूपी से उत्तराखंड नशीले पदार्थ को ला रहे नशा तस्करों को पुलिस ने दबोचा ।

हरिद्वार :  उत्तराखंड में यूपी के बरेली से भारी मात्रा में स्मैक की तस्करी की जा रही थी जिसकी कीमत लगभग  40 लाख थी।

लेकिन हरिद्वार पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्यवाई ने तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और साथ ही में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

जानकारी अनुसार थाना खानपुर व एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर भारी मात्रा में नशीले पदार्थों की डिलीवरी हेतु आने वाले हैं।  सूचना मिलने पर पुलिस और एसटीएफ ने पूरे इलाके में ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन चलाया  सर्च ऑपरेशन के दौरान टीम को बालीवाला पोस्ट खानपुर की ओर से दो संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। जब टीम द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो  वे पुलिस को चकमा देकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया। उनको पकड़ने के बाद जब उनकी तलाशी हुई तो उनके पास से 400 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत लगभग 40 लाख थी।

पूछताछ में उन्होंने अपना नाम आजम पुत्र नूर हसन निवासी पथरी व अशरफ पुत्र मुनफेत निवासी पथरी बताया। बताया कि वह बरामद स्मैक बरेली से लाए थे। जिसे उन्होंने कासमपुर पथरी क्षेत्र के फिरोज को देना था। बहरहाल पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब मामले में फिरोज की तलाश में जुटी हुई है। बरामद स्मैक की कीमत 40 लख रुपए बताई जा रही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!