हल्द्वानी हिंसा खुफिया रिपोर्ट हुई सोशल मीडिया कर वायरल, सिस्टम घिरा सवालों से।
देहरादून : जनपद हल्द्वानी के वनभूलपुरा में हुए पथराव के दौरान दंगाइयों ने खूब उत्पात मचाया था जमकर तोड़ फोड़ की ओर सरकारी संपत्ति को भी बहुत नुकसान पहुंचाया ।
लेकिन इसी बीच सिस्टम की एक खुफिया रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। खुफिया रिपोर्ट का इस तरह वायरल होना चर्चा का विषय बना हुआ है। खुफिया तंत्र का फेल होना सिस्टम की खूब फजीहत कराता रहा।
खुफिया रिपोर्ट का इस तरह वायरल होना भी कई सवाल खड़े कर रहा है जब खुफिया विभाग की रिपोर्ट ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तो फिर विभाग कितनी परदेदारी और खुफिया तरीके से काम कर रहा है इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। हालाकि यह रिपोर्ट सही मायने में विभाग की है या फिर किसी के द्वारा कोई जालसाजी की गई है यह भी जांच का विषय है।