पुरानी रंजिश के चलते बंधक बनाकर की हत्या, पुलिस ने महिला समेत दो युवकों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज
खटीमा : आपने प्रतिष्ठित शायर राहत इंदौरी का वो शेर सुना होगा जिसमें वो कहते है बुलाती है मगर जाने का नही। लेकिन अगर गए तो फिर जान से गए।ऐसा ही कुछ मामला ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा में हुआ है यहां भी एक युवक महिला के बुलाने पर उसके घर गया और साजिश का शिकार हो हो गया।
दरअसल यहां पुरानी रंजिश के चलते एक दो लोगों ने एक महिला के साथ मिलकर एक युवक को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी जिसके बाद युवक के भाई की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस हत्यारोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
शनिवार को मृतक के भाई कमलजीत सिंह निवासी जादोपुर ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसके 30 वर्षीय भाई अनिल सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी जादोपुर की गांव के ही कृष्ण सिंह, सुमित सिंह से रंजिश थी। उन दोनो ने पहले भी उसके भाई के साथ मारपीट की थी।जिसके बाद इस मामले में गांव में पंचायत हुई और फिर दोनो में राजीनामा हो गया था। अब मृतक के भाई ने आरोप लगाया है की शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे दोनों आरोपियों ने सुन्दरवती से फोन करवाकर उसके भाई अनिल को महिला के घर बुलाया। जहां आरोपियों सहित अन्य ने उसके भाई को बंधक बनाकर लाठी-डंडों से मारपीट की। उसने यह भी बताया कि आरोपियों ने सरिया गरम कर उसके भाई के शरीर पर घाव किए।
मृतक के भाई ने जानकारी दी कि रात लगभग साढ़े दस बजे उसके मौसा को फोन आया कि उन्होंने अपना काम कर दिया है, आकर अनिल को ले जाओ। फोन आने के बाद वह, उसकी मां और बलराज सिंह बाइक से अनिल को लेने सुंदरवती के घर गए तो वहां देखा कि अनिल के हाथ-पांव बधे थे। शरीर में जगह-जगह से खून निकल रहा था। वह अपने भाई को लेकर नगर के निजी अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया। इस पर वह भाई को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
कमलजीत की तहरीर पर पुलिस ने कृष्ण सिंह पुत्र जगन्नाथ, सुमित सिंह पुत्र रूप सिंह, सुंदरवती पत्नी स्वर्गीय शिव कुमार के विरुद्ध हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि मामला आपसी रंजिश का है। अभी तक इसमें कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। शीघ्र ही हत्याकांड का खुलासा
कर लिया जाएगा।