UKMSSB Nursing Officer Recruitment 2025 – Vacancy Details
उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के अंतर्गत कुल 587 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। श्रेणीवार पद इस प्रकार हैं—
| पद का नाम | कुल रिक्तियां |
|---|---|
| नर्सिंग अधिकारी (पुरुष/महिला) – सामान्य | 336 |
| नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिप्लोमा धारक | 144 |
| नर्सिंग अधिकारी (महिला) – डिग्री धारक | 75 |
| नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) – डिग्री धारक | 32 |
| कुल | 587 |
किन उम्मीदवारों को मिलेगा आवेदन का मौका?
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास निम्न योग्यताएं होना अनिवार्य है—
-
भारतीय नर्सिंग परिषद (INC) से मान्यता प्राप्त संस्थान से
B.Sc Nursing, Post Basic B.Sc Nursing या GNM Diploma -
उत्तराखंड नर्सेज एंड मिडवाइव्स काउंसिल, देहरादून में
Valid & Active Registration -
हिंदी का कार्यसाधक ज्ञान
कितना देना होगा शुल्क?
यूकेएमएसएसबी ने आवेदन शुल्क इस प्रकार तय किया है—
-
UR/OBC: ₹300
-
EWS: ₹150
-
SC/ST/Divyang: ₹150
(शुल्क किसी स्थिति में वापस नहीं किया जाएगा।)
नर्सिंग ऑफिसर को कितना मिलेगा वेतन?
चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार Pay Level-7 में वेतन प्रदान किया जाएगा—
₹44,900 – ₹1,42,400 प्रति माह
यह पद Non-Practicing Allowance (NPA) सहित पेंशन योग्य माना गया है।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार 27 नवंबर 2025 से UKMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया:
-
आधिकारिक पोर्टल पर जाएं — ukmssb.org
-
New Registration पर क्लिक कर अकाउंट बनाएं।
-
यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
-
व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक विवरण और रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें।
-
आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें—
-
पासपोर्ट फोटो
-
हस्ताक्षर
-
शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
-
नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन
-
-
श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करें।
-
फॉर्म सबमिट कर प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
Important Dates
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 27 नवंबर 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 17 दिसंबर 2025













Leave a Reply