देहरादून। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सभागार में आयोग के समस्त कार्मिकों एवं लोक सेवा आयोग के नौ कार्मिकों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Workshop) का शुभारंभ किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आज दिनांक 28 जनवरी 2026 से प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कार्मिकों को परीक्षा से संबंधित नई तकनीकों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इसमें मुख्य रूप से डेंजर की प्रोटोकॉल एवं उसकी कार्यप्रणाली, बायोमेट्रिक प्रणाली, सीसीटीवी कैमरा, तथा पारदर्शी परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत परीक्षा संपादित कराने से जुड़े नवाचारों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सीबीटी (Computer Based Test) एवं ऑनलाइन आवेदन प्रणाली से संबंधित विषयों पर भी नवीनतम जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री जीएस मर्तोलिया द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को निर्देशित किया कि प्रशिक्षण के दौरान प्राप्त ज्ञान का शत-प्रतिशत उपयोग आयोग के हित में किया जाए।
इस अवसर पर श्री नवीन पाण्डेय, अपर सचिव (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग), उत्तराखंड शासन द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभव साझा करते हुए आयोग की परीक्षाओं को और अधिक पारदर्शी एवं विश्वसनीय बनाए जाने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों के रूप में श्री एस.एस. सिंह रौतेला (माननीय सदस्य), श्री प्रताप सिंह शाह (माननीय सदस्य), डॉ. शिव कुमार बरनवाल (सचिव) एवं श्री हिमांशु कपरवान (परीक्षा नियंत्रक) ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।













Leave a Reply