काशीपुर: जसपुर में विद्युत विभाग के कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा हो गया. कर्मचारी की पहचान सतीश के तौर पर हुई है. कर्मचारी सतीश की लाइन ठीक करने के दौरान मौत हुई. घटना के बाद बाद मृतक के परिजन और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने हाईवे पर शव को रखकर जाम लगाया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पूर्व विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल और जसपुर विधायक आदेश चौहान भी पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की. घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रही. बिजली विभाग के एसडीओ सद्दाम हुसैन के आश्वासन के बाद परिजन बमुश्किल माने, जिसके बाद हाईवे पर से जाम खुलवाया गया.
विद्युतकर्मी की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने आरोपी स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हाईवे पर हंगामा कर जाम लगा दिया. मृतक विद्युतकर्मी के भाई अनिल जोशी ने बताया कि छह भाई बहनों में सबसे बड़ा सतीश कुमार जोशी विद्युत विभाग में 12 साल से काम कर रहा था. शाम को ऑफिस से घर आने के बाद बारिश के चलते लाइन ठीक करने के लिए बिजली घर से फोन आया. इसके बाद सतीश कुमार जोशी दोबारा ईदगाह रोड पर विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए अपने साथी राजू के साथ बिजली घर से उक्त स्थान पर शटडाउन करवा कर चला गया. परिजनों का आरोप है कि इस दौरान बिजली विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बिना सतीश कुमार जोशी को बताए बिना ही विद्युत व्यवस्था चालू कर दी. इसके बाद बिजली की लाइन में करंट आने के चलते सतीश कुमार जोशी को करंट लग गया. मौके पर साथी राजू भी फरार हो गया.
सतीश कुमार जोशी के परिजनों को जैसे ही उनकी मौत की खबर लगी तो परिजन आक्रोशित हो गए और मृतक सतीश कुमार जोशी के शव को लेकर में हाईवे पर रख दिया. कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया. इस दौरान बिजली विभाग के एसडीओ सद्दाम हुसैन के द्वारा मृतक के आक्रोशित परिजनों को बिजली विभाग में परिवार के एक सदस्य को नौकरी व घटना की विभागीय जांच के बाद लापरवाह कमी के खिलाफ कार्रवाई और आर्थिक मदद के आश्वासन पर मृतक के परिजन शांत हुए. इस दौरान मौके पर जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान और भारतीय जनता पार्टी के जसपुर के पूर्व विधायक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल भी मौजूद रहे.
Leave a Reply