उत्तराखंड राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि पुरुषों के युगल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत और असम के सूरज गाला की जोड़ी ने तमिलनाडु के नितिन एचवी और वेंकट हर्षवर्धन आरएन की जोड़ी को 21-12, 21-14 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मिश्रित युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल में ध्रुव रावत और आंध्र प्रदेश की मनीषा को कर्नाटक की सात्विक रेड्डी और राधिका शर्मा ने 20-22, 21-15, 13-21 से हराया। इस जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इसी टूर्नामेंट में उत्तराखंड की आन्या बिष्ट (पौड़ी) और एंजल पुनेरा (पिथौरागढ़) की जोड़ी तमिलनाडु की श्रेया बाला जी और दीप्ति एस की जोड़ी से 13-21, 21-18, 21-19 से पराजित हुई और इस जोड़ी को रजत पदक पर संतोष करना पड़ा।
खिलाड़ियों की इस शानदार उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक अशोक कुमार (पूर्व पुलिस महानिदेशक), अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोच डी.के. सेन, कोषाध्यक्ष राम अवतार अग्रवाल सहित पदाधिकारियों और खिलाड़ियों ने बधाई दी।
Leave a Reply