Dehradun: देहरादून में शराब तस्करी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आबकारी विभाग की टीम ने हर्रावाला क्षेत्र से डिफेंस लेबल लगी 18 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। टीम ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।
आबकारी विभाग का विशेष अभियान जारी
Excise Commissioner Anuradha Pal के निर्देश पर विभाग द्वारा शराब तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में संयुक्त आयुक्त रमेश चौहान की निगरानी में निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश और जनपदीय प्रवर्तन दल ने संयुक्त कार्रवाई की।
स्विफ्ट कार से बरामद हुई 10 पेटियां अंग्रेजी शराब
वाहन चेकिंग के दौरान टीम ने एक स्विफ्ट कार को रोका। तलाशी में उसमें 10 पेटी अंग्रेजी शराब (Fake Defense Label) बरामद की गई। कार को सीज़ करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
हर्रावाला में चल रहा था अवैध गोदाम
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर टीम ने हर्रावाला क्षेत्र स्थित एक घर में बने गोदाम पर छापा मारा। यहां से 8 पेटी शराब और बीयर बरामद की गई। मौके पर मौजूद एक अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।
आरोपियों पर आबकारी एक्ट में केस दर्ज
दोनों आरोपियों के खिलाफ Excise Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आबकारी विभाग के अनुसार यह शराब चंडीगढ़ से अवैध रूप से तस्करी कर देहरादून में Defense Label लगाकर बेची जा रही थी ताकि आम लोगों को गुमराह किया जा सके।
कार्रवाई में शामिल टीम
कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के अलावा उप निरीक्षक पान सिंह राणा, उप निरीक्षक आशीष प्रकाश, हेड कांस्टेबल अंकित, गोविंद, राकेश, हेमंत, नौशाद और आशीष चौहान शामिल रहे।
देहरादून में Defense Label लगी नकली शराब का यह मामला एक बड़ा खुलासा माना जा रहा है। आबकारी विभाग ने लोगों से अपील की है कि ऐसी संदिग्ध शराब की जानकारी तुरंत विभाग को दें ताकि इस अवैध नेटवर्क को जड़ से खत्म किया जा सके।
Leave a Reply