उत्तराखंड पर आपदा की दोहरी मारी पड़ी है। उत्तरकाशी के बाद अब पौड़ी में बादल फटने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक ग्राम सारसों चौथान थलीसैण विकास खंड में बादल फटा है। यह सड़क के किनारे नेपाली मजदूरों का टेंट लगा हुआ था।
अचानक बादल फटने की घटना में 3-4 नेपाली मलबे में दब गए। गांव वालों ने बमुश्किल मबले से निकाल कर उनकी जान बचाई। स्कूल में ग्राम वासियों ने उनकी रहने की व्यवस्था कर दी है। इनमें कुछ लोगों को गहरी चोटें आई हैं। बचाव कार्य अभी भी जारी है। वहीं कुछ मजदूरों के अभी भी मलबे में दबे होने कि आशंका है।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने की पुष्टि
थलीसैंण के चौथन क्षेत्र में बांकुड़ा, जैंती एवं पाबौं ब्लॉक के सैंजी गांव में बादल फटने की दु:खद घटना सामने आई है। इस प्राकृतिक आपदा के कारण जन-धन की हानि की आशंका जताई जा रही है।
जिलाधिकारी एवं प्रशासन ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्यों के निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय प्रशासन की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Leave a Reply