यूसीसी में देहरादून ने रचा इतिहास, 100% विभागीय कर्मचारियों का पंजीकरण पूरा

देहरादून |  राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में राजधानी देहरादून ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। जनपद के सभी विभागीय कर्मचारियों का यूसीसी पोर्टल पर शत-प्रतिशत पंजीकरण सफलतापूर्वक पूर्ण कर लिया गया है, जिससे देहरादून प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है जिसने यह लक्ष्य समयबद्ध रूप से प्राप्त किया है।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा सख्त निगरानी, सतत समीक्षा एवं प्रभावी कार्ययोजना के तहत यह लक्ष्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया गया। सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता से नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू एवं सफल रही।

26 हजार से अधिक कर्मचारियों का डेटा सत्यापित

जनपद देहरादून में ट्रेजरी रिकॉर्ड के अनुसार कुल 26,049 विभागीय कर्मचारी कार्यरत हैं। इनमें से 7,263 कर्मचारियों का विवाह 26 मार्च 2010 के बाद संपन्न हुआ, जो यूसीसी के अंतर्गत पंजीकरण के लिए पात्र थे। सभी पात्र कर्मचारियों द्वारा यूसीसी पोर्टल पर अपना नामांकन पूर्ण कर लिया गया है।

60 हजार से अधिक विवाह पंजीकरण हुए दर्ज

मुख्य विकास अधिकारी श्री अभिनव शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के स्पष्ट मार्गदर्शन एवं प्रशासनिक प्रतिबद्धता के चलते जनपद में 100 प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि व्यापक प्रचार-प्रसार, जागरूकता अभियानों एवं ग्राउंड लेवल मॉनिटरिंग के माध्यम से अब तक यूसीसी पोर्टल पर 60,000 से अधिक विवाह पंजीकरण सफलतापूर्वक किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सभी विभागीय अधिकारी पूर्ण समन्वय, तत्परता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे यूसीसी के प्रभावी एवं पारदर्शी क्रियान्वयन को लगातार गति मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!