गदरपुर (ऊधमसिंहनगर):
उत्तराखंड में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना गदरपुर क्षेत्र में एक हिस्ट्रीशीटर परिवार द्वारा अपने नाबालिग पुत्र के माध्यम से हेरोइन की तस्करी कराए जाने का खुलासा हुआ है। STF ने संयुक्त कार्रवाई में 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 33 लाख रुपये बताई जा रही है, बरामद की है।
माता-पिता पर पहले से दर्ज हैं 15 आपराधिक मुकदमे
STF की जांच में सामने आया कि आरोपी पिता शाकिर अली उर्फ नकटा, जो क्षेत्र में एक कुख्यात ड्रग तस्कर है, उसके खिलाफ पहले से 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं उसकी पत्नी शाईन पर 6 मुकदमे दर्ज हैं। इस तरह दोनों पर कुल 15 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं।
नाबालिग से कराई जा रही थी तस्करी
STF कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर एवं थाना गदरपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक विधि विवादित किशोर को पकड़ा, जिसके पास से हेरोइन बरामद हुई। पूछताछ में किशोर ने बताया कि उसे यह स्मैक उसके माता-पिता ने देकर भेजा था, और निर्देश दिए गए थे कि पुलिया के पास खड़े एक व्यक्ति को यह सौंप दे।
आरोपियों ने अपराध के लिए अपनी स्कूटी (TVS NTORQ) भी नाबालिग को दी थी, जिससे वह तस्करी करने जा रहा था।
नए BNS कानून का सख्त इस्तेमाल
STF ने इस मामले में नए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 95 का सटीक उपयोग किया है। यह धारा स्पष्ट करती है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे का उपयोग किसी भी अवैध या आपराधिक गतिविधि में करना गंभीर अपराध है।
आरोपी दंपति के खिलाफ धारा 8/21/60 NDPS Act तथा धारा 95 BNS के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। नाबालिग को संरक्षण में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत कार्रवाई
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि” अभियान के तहत STF को सख्त निर्देश दिए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर, CO परवेज अली के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक पावन स्वरुप के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
बरामदगी का विवरण
- 112.3 ग्राम अवैध हेरोइन (कीमत लगभग ₹33 लाख)
- TVS NTORQ स्कूटी (UK 06 BF 2291)
STF एंटी नार्कोटिक्स टीम
- निरीक्षक पावन स्वरुप
- उपनिरीक्षक विनोद चंद्र जोशी
- आरक्षी वीरेंद्र चौहान
- आरक्षी इसरार अहमद
थाना गदरपुर पुलिस टीम
- निरीक्षक संजय पाठक
- उपनिरीक्षक मोहन बोरा
- आरक्षी ब्रजेश कुमार
- महिला आरक्षी पार्वती गोस्वामी













Leave a Reply