परिसर में निवासरत महिलाओं, बालिकाओं और बच्चों से बातचीत कर उनकी जरूरतों और समस्याओं की जानकारी भी ली। डीएम ने कहा कि यह संस्थान संवेदनशील वर्ग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इनके लिए अतिरिक्त देखभाल एवं मजबूत सपोर्ट सिस्टम आवश्यक है।
मुख्य निर्णय और निर्देश
🔹 नारी निकेतन में सुरक्षा बढ़ी — दो महिला होमगार्ड तैनात
डीएम ने तत्काल प्रभाव से दो महिला होमगार्ड तैनात करने के आदेश दिए, जिससे परिसर की सुरक्षा और मजबूत होगी।
🔹 स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत — दो अतिरिक्त नर्सें तैनात
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए गए कि नारी निकेतन में दो अतिरिक्त नर्सें नियुक्त की जाएं तथा तैनात डॉक्टर नियमित विजिट सुनिश्चित करें।
🔹 बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिए RBSK टीम की नियमित विजिट अनिवार्य
डीएम ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग अत्यंत जरूरी है।
आधार कार्ड बनाने के लिए मौके पर मिली 11 मोबाइल फोन की स्वीकृति
नारी निकेतन में महिलाओं और बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज करने हेतु 11 मोबाइल फोन और सिम की तत्काल स्वीकृति दी गई।
ठंड से राहत: महिलाओं और बच्चों को स्वेटर और टोपी वितरित
बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम सविन बंसल ने स्वयं स्वेटर, टोपी और मिठाई वितरित कीं, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे।
बालिका निकेतन में खेल गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा — निर्माण होगा नया खेल मैदान
डीएम ने निर्देश दिए कि एक समुचित स्पोर्ट्स ग्राउंड विकसित किया जाए, जिसमें
-
खो-खो
-
कबड्डी
-
बैडमिंटन
-
योग
सभी गतिविधियों की व्यवस्था हो सके।
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में तेजी के निर्देश
डीएम ने ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि नारी निकेतन में निर्माणाधीन डोरमेट्री भवन का कार्य दो महीने के भीतर पूरा किया जाए। यह भवन पिछले निरीक्षण में स्वीकृत हुआ था और लगभग तैयार है।
साथ ही परिसर में कई सुधार कार्य भी जारी हैं—
-
काउंसलिंग कक्ष के पास शौचालय निर्माण
-
जिम और गतिविधि क्षेत्र का समतलीकरण
-
छत मरम्मत
-
रसोई व लॉन्ड्री एरिया सुधार
-
बालिका निकेतन में आधुनिक किचन और स्टोर रूम
-
शिशु सदन में पार्किंग, फेंसिंग, स्टेज निर्माण
-
बच्चों के लिए 20 रजाई, 10 आयरन बेड, 10 डबल गद्दे आदि
डीएम ने स्पष्ट कहा कि अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं।
संस्थानों में वर्तमान संख्या
-
नारी निकेतन: 173 महिलाएं
-
बालिका निकेतन: 19 बालिकाएं
-
बाल गृह एवं शिशु सदन: 23 बच्चे
इन सभी को आश्रय, सुरक्षा, स्वास्थ्य और समुचित सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान
-
मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह
-
उप जिलाधिकारी सदर हरिगिर
-
जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट
-
सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद
-
एसीएमओ डॉ. वंदना सेमवाल
-
समिति अध्यक्ष नमिता ममगाई
तथा ग्रामीण निर्माण विभाग एवं पेयजल विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।












Leave a Reply