हल्द्वानी। मंडी समिति हल्द्वानी की सचल दल टीम ने मंगलवार तड़के बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना वैध मंडी कागजात के चावल से भरे एक ट्रक को पकड़ लिया। यह कार्रवाई मंडी बायपास क्षेत्र में की गई, जहां जांच के दौरान नियमों की अनदेखी सामने आई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव के निर्देश पर सचल दल तड़के बरेली रोड क्षेत्र में नियमित चेकिंग अभियान चला रहा था। इसी दौरान एक टाटा 407 ट्रक (संख्या: UK0Y-CA/4565) तेज रफ्तार में मंडी बायपास की ओर जाता दिखाई दिया। जब सचल दल ने वाहन को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गति और बढ़ा दी।
सचल दल ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रक को ट्रांसपोर्ट नगर से पहले ओवरटेक कर रोक लिया। जांच के दौरान पाया गया कि ट्रक चारों ओर से तिरपाल से ढका हुआ था और उसमें 100 कट्टे चावल (लगभग 50 क्विंटल) लदे हुए थे।
जब चालक से मंडी से संबंधित वैध प्रपत्र मांगे गए, तो उसने मौके पर कोई भी दस्तावेज उपलब्ध न होने की बात कही। इस पर मंडी प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ट्रक को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी की।
मंडी नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन द्वारा
- ₹50,000 का जुर्माना,
- ₹3,000 मंडी शुल्क,
- ₹750 विविध शुल्क,
लगाकर कुल ₹53,750 की राशि वसूल की गई। जुर्माना अदा करने के बाद ट्रक और माल को चेतावनी देते हुए व्यापारी के सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्रवाई में सचल दल टीम के संतोष कुमार, कुमार सिंह, भुवन गोस्वामी, ललित मोहन और मोहन पाठक सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे।
मंडी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बिना वैध कागजात मंडी क्षेत्र में माल का परिवहन करने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि अवैध व्यापार और राजस्व नुकसान पर रोक लगाई जा सके।













Leave a Reply