संदिग्ध हालात में युवक की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

देहरादून। राजधानी देहरादून में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतक के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घायल अवस्था में मिले युवक को आसपास मौजूद लोगों ने उसके मोबाइल फोन से परिजनों को सूचना दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को एम्बुलेंस की सहायता से दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है। इस संबंध में मृतक के भाई अरविंद मिश्रा पुत्र स्व. बी.एन. मिश्रा, निवासी 538/29/11-10 ए, आलोक नगर, अहिबरनपुर, सीतापुर रोड, लखनऊ ने थाना राजपुर, देहरादून में लिखित तहरीर देकर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।

तहरीर में अरविंद मिश्रा ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में संपर्क नंबर 9559766645 और 9670444884 भी अंकित हैं।

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, तहरीर की नकल शब्दशः टाइप किए जाने का प्रमाण हेड कांस्टेबल 112 सतीश चंद्र, थाना राजपुर, देहरादून द्वारा दिनांक 16 दिसंबर 2025 को दिया गया है। पुलिस ने बताया कि उपलब्ध तथ्यों के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!