स्टोरी: कमल जगाती, नैनीताल
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश के पद के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता के नाम की सिफारिश की है। कॉलेजियम की इस सिफारिश के बाद अब केंद्र सरकार की स्वीकृति और राष्ट्रपति की मंजूरी की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
पांच राज्यों के लिए मुख्य न्यायाधीशों के नाम प्रस्तावित
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की 18 दिसंबर को हुई बैठक में देश के पांच उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों के नाम प्रस्तावित किए गए। यह प्रस्ताव संबंधित राज्यों में वर्तमान मुख्य न्यायाधीशों के ट्रांसफर और सेवानिवृत्ति को ध्यान में रखते हुए भेजे गए हैं।
कॉलेजियम द्वारा जिन नामों की सिफारिश की गई है, वे इस प्रकार हैं—
- उत्तराखंड उच्च न्यायालय:
इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता - मेघालय उच्च न्यायालय:
बॉम्बे हाईकोर्ट की न्यायाधीश जस्टिस रेवती पी. मोहिते डेरे - झारखंड उच्च न्यायालय:
बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम.एस. सोनक - सिक्किम उच्च न्यायालय:
केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस ए. मोहम्मद मुस्ताक - पटना उच्च न्यायालय:
उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस संगम कुमार साहू
केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद राष्ट्रपति को भेजी जाएगी सिफारिश
कॉलेजियम की सिफारिशों पर अब केंद्र सरकार की स्वीकृति आवश्यक है। इसके बाद संबंधित नामों को राष्ट्रपति के पास अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा। मंजूरी मिलते ही इन न्यायाधीशों की नियुक्ति मुख्य न्यायाधीश के रूप में अधिसूचित कर दी जाएगी।
9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं वर्तमान मुख्य न्यायाधीश
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड उच्च न्यायालय, नैनीताल के वर्तमान मुख्य न्यायाधीश जस्टिस जी. नरेंद्र आगामी 9 जनवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ऐसे में नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति को लेकर यह प्रस्ताव राज्य के न्यायिक प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।













Leave a Reply