नैनीताल (कमल जगाती)।
उत्तराखंड की विषम और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। अमेरिकी दूतावास ने आपदा प्रबंधन और साहसिक बचाव अभियानों में असाधारण सेवाओं के लिए SDRF उत्तराखंड को विशेष स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया है।
यह सम्मान उन त्वरित, साहसिक और मानवीय रेस्क्यू ऑपरेशनों के लिए प्रदान किया गया, जिनके माध्यम से उत्तराखंड के दुर्गम पर्वतीय और हिमालयी क्षेत्रों में फंसे अमेरिकी पर्यटकों सहित अन्य विदेशी नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उच्च हिमालयी क्षेत्रों में SDRF का सराहनीय योगदान
अमेरिकी दूतावास द्वारा जिन अभियानों को विशेष रूप से सराहा गया, उनमें सेनानायक अर्पण यदुवंशी के नेतृत्व में संचालित कई चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू ऑपरेशन शामिल हैं। इनमें
- चमोली जिले के माउंट चौखंबा में फंसी दो विदेशी महिला ट्रैकर्स का सफल रेस्क्यू,
- बद्रीनाथ क्षेत्र के वसुधारा में फंसे विदेशी ट्रैकर को सुरक्षित निकालना,
- तथा गंगोत्री सहित उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलाए गए जटिल बचाव अभियान शामिल हैं।
इन सभी अभियानों को सुनियोजित रणनीति, सटीक समन्वय और समयबद्ध कार्रवाई के जरिए सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया।
सेनानायक अर्पण यदुवंशी को सौंपा गया सम्मान
अमेरिकी दूतावास की ओर से स्मृति चिन्ह और प्रशस्तिपत्र सेनानायक अर्पण यदुवंशी को प्रदान किए गए। दूतावास ने SDRF की त्वरित निर्णय क्षमता, कठिन परिस्थितियों में कार्यकुशलता और मानवीय दृष्टिकोण की विशेष प्रशंसा की।
संवेदनशील भौगोलिक राज्य में SDRF की अहम भूमिका
उत्तराखंड जैसे भौगोलिक रूप से अत्यंत संवेदनशील राज्य में SDRF की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। पर्वतीय इलाकों, ग्लेशियरों, नदियों और ट्रेकिंग रूट्स में फंसे देश-विदेश के पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए SDRF को हर समय उच्च स्तर की तैयारी, संसाधन प्रबंधन और रणनीतिक दक्षता की आवश्यकता होती है, जिस पर यह बल लगातार खरा उतर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय मंच पर मिला यह सम्मान न केवल SDRF उत्तराखंड बल्कि पूरे राज्य के लिए गर्व का विषय है और आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में उसकी विश्वसनीयता को और मजबूत करता है।













Leave a Reply