नैनीताल (उत्तराखंड) |
उत्तराखंड के नैनीताल जिले से इस समय की एक अहम खबर सामने आ रही है। भीमताल ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पांडे गांव क्षेत्र में संचालित सभी सरकारी स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है। यह निर्णय क्षेत्र में लगातार गुलदार, तेंदुए और बाघ की मौजूदगी को देखते हुए लिया गया है, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों में भय का माहौल बना हुआ है।
वन्यजीवों की बढ़ती हलचल से दहशत में ग्रामीण
पिछले कुछ दिनों से पांडे गांव और आसपास के इलाकों में गुलदार और अन्य वन्यजीवों के देखे जाने की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और शाम के समय बच्चों को स्कूल भेजना असुरक्षित हो गया था। कई अभिभावकों ने डर के चलते बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया था।
छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया निर्णय
ग्रामीणों द्वारा दी गई सूचना और हालात की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) एचबी चंद ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अवकाश घोषित किया है। आदेश के अनुसार, 31 दिसंबर तक पांडे गांव क्षेत्र के आसपास संचालित सभी चयनित सरकारी विद्यालय बंद रहेंगे।
इन स्कूलों में रहेगा अवकाश
जारी आदेश के तहत निम्नलिखित विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है—
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिजरौली
- राजकीय प्राथमिक विद्यालय, नौल
- प्राथमिक विद्यालय, पांडे गांव
- प्राथमिक विद्यालय, भांकर
- उच्च प्राथमिक विद्यालय, भांकर
डीईओ ने सभी संबंधित प्रधानाध्यापकों और प्रधानाध्यापिकाओं को निर्देश दिए हैं कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों का संचालन फिलहाल स्थगित रखा जाए।
स्थिति पर नजर बनाए हुए प्रशासन
जिला प्रशासन और वन विभाग द्वारा क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। वन्यजीवों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि हालात सामान्य होने पर स्कूलों को दोबारा खोला जा सके।













Leave a Reply