नैनीताल में SSP आवास में आग, फायर सर्विस की फुर्ती से बची बड़ी अनहोनी

स्टोरी: कमल जगाती | नैनीताल

उत्तराखंड के नैनीताल स्थित पुलिस लाइन में उस समय हड़कंप मच गया, जब एस.एस.पी. (SSP) के आवास की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। घटना आज शाम की है, जैसे ही आग की सूचना मिली, पुलिस और दमकल विभाग में अफरा-तफरी मच गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एस.एस.पी. आवास की चिमनी से आग ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई, जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप लेने की आशंका पैदा कर दी। शुरुआत में मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने साहस दिखाते हुए भवन की ऊपरी मंजिल में प्रवेश किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि आग अपेक्षाकृत हल्की थी, जिससे किसी प्रकार की जनहानि या संपत्ति का बड़ा नुकसान नहीं हुआ

बताया जा रहा है कि एस.एस.पी. का यह आवास लकड़ी से निर्मित है, ऐसे में आग तेजी से फैल सकती थी और बड़ा हादसा हो सकता था। समय रहते दमकल विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर दुर्घटना टल गई।

फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, वहीं पुलिस और फायर सर्विस की सतर्कता की सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!