नैनीताल (कमल जगाती)।
उत्तराखंड के नैनीताल में एक 20 वर्षीय युवक की नौ दिनों की गुमशुदगी के बाद शुक्रवार सुबह उसका शव नैनीझील से मिलने से पूरे शहर में शोक का माहौल फैल गया। पुलिस ने शव को झील से बाहर निकालकर पंचनामे की कार्रवाई पूरी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार सुबह ठंडी सड़क स्थित शनिदेव मंदिर के समीप नैनीझील में एक शव उतराता हुआ दिखाई दिया। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मल्लीताल कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय नाविकों की मदद से शव को झील से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, मृतक युवक 25 दिसंबर से पिलग्रिम लॉज क्षेत्र से लापता था। परिजनों ने उसी दिन मल्लीताल थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। परिजनों का कहना था कि युवक बिना बताए घर से निकला था और इसके बाद वापस नहीं लौटा।
शव मिलने की सूचना पर मृतक के पिता भी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने शव की शिनाख्त अपने पुत्र रोहन के रूप में की। रोहन के पिता पुष्कर मल्लीताल क्षेत्र में सब्जी की दुकान चलाते हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है।













Leave a Reply