हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। मामला एक परिचित से ली गई गाड़ी वापस न करने और विरोध पर धमकी देने से जुड़ा बताया जा रहा है।
पुराने संबंधों का दिया गया हवाला
हरिलोक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गौतम ने न्यायालय में दाखिल प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके और सुरेश राठौर के बीच लंबे समय से परिचय था। इसी भरोसे के चलते पूर्व विधायक ने उनसे कुछ समय के लिए उनकी निजी गाड़ी मांगी थी।
गाड़ी वापस मांगने पर बढ़ा विवाद
शिकायतकर्ता के अनुसार, काफी समय बीत जाने के बावजूद जब गाड़ी वापस नहीं की गई तो उन्होंने कई बार संपर्क कर अपनी गाड़ी लौटाने की मांग की। आरोप है कि हर बार उन्हें टालने की कोशिश की गई।
गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी का आरोप
राजेश कुमार गौतम का आरोप है कि जब उन्होंने गाड़ी लौटाने का दबाव बनाया तो सुरेश राठौर ने न केवल गाड़ी देने से साफ इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस में शिकायत, फिर कोर्ट का सहारा
पीड़ित ने पहले ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई न होने पर उन्होंने न्यायालय का रुख किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज
कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।













Leave a Reply