शिक्षण संस्थान में छात्रा ने खुद को खतरे में बताया, संचालक और सुरक्षा गार्ड पर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

शिक्षण संस्थान में छात्रा ने खुद को खतरे में बताया, संचालक और सुरक्षा गार्ड पर आरोप, प्राथमिकी दर्ज

आरोप है कि उनके शिक्षण संस्थान और उसी परिसर में एक अन्य शिक्षण संस्थान के संचालकों ने उनकी शिकायत पर गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि गार्ड को मानसिक तौर पर कमजोर बताकर टालने की कोशिश की।
एक छात्रा ने दो निजी शिक्षण संस्थानों के संचालक और एक सुरक्षा गार्ड के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा का कहना है कि संस्थान का गार्ड उस पर बुरी नजर रखता है। करीब एक माह पहले उसने ग्राउंड फ्लोर पर शटर गिराकर उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की थी लेकिन वह भाग निकली।आरोप है कि उनके शिक्षण संस्थान और उसी परिसर में एक अन्य शिक्षण संस्थान के संचालकों ने उनकी शिकायत पर गार्ड के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की बल्कि गार्ड को मानसिक तौर पर कमजोर बताकर टालने की कोशिश की। आरोप है कि बार-बार शिकायत करने पर संचालकों ने छात्रा को भी अपने दिमाग का इलाज कराने की नसीहत दी और प्रमाणपत्र रोकने की धमकी दी।छात्रा की शिकायत पर शहर कोतवाली थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष प्रदीप पंत ने बताया कि छात्रा बालिग है, उसकी शिकायत पर आरोपी पक्षों के बयान लेकर सच की तह तक जाने की कोशिश की जाएगी।शिकायतकर्ता छात्रा शादीशुदा है। उसका आरोप है कि उनके संस्थान के नीचे स्थित मर्चेंट नेवी के कोचिंग सेंटर का गार्ड उन्हें घूरता और अश्लील इशारे करता है। एक दिन संस्थान में पार्किंग वाले हिस्से में अचानक शटर गिराकर उन्हें बंधक बनाने की कोशिश की। आरोप है कि इस संबंध में उन्होंने अपने संस्थान मालिक ने शिकायत की तो उन्होंने यह कहकर टाल दिया कि समाज में यह सब होता रहता है।

साक्ष्य मिटाने का आरोप
छात्रा का कहना है कि संचालकों ने उन्हें बताया कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज रहती है लेकिन उन्होंने जानबूझकर उस घटना वाले दिन की फुटेज डिलीट कर दी है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि दोनों संस्थानों के संचालक और गार्ड आपस में मिले हुए हैं। उन्हें धमकी दी गई है कि यदि मामला आगे बढ़ाया तो उन्हें कोर्स का प्रमाणपत्र नहीं दिया जाएगा। मूल रूप से बाजपुर निवासी पीड़िता ने कहा है कि मानसिक उत्पीड़न और अनहोनी के डर से उसकी तबीयत खराब हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!