18 से 24 फरवरी तक यहां होगा उत्तराखंड में बजट सत्र
प्रदेश सरकार इस बार बजट सत्र देहरादून में आहुत करेगी। 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र तय किया गया। यह जानकारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने दी।
यह भी पढ़ें : कैसे पहुंचे सुभाष राणा की शूटिंग एकेडमी देहरादून से कारतूस लॉरेंस बिश्नोई के पास, पढ़ें खबर
वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में सत्र कराने के लिए प्रदेश सरकार की भावना थी। लेकिन, विधानसभा अध्यक्ष की ओर से अवगत कराया कि भराड़ीसैंण विधानसभा को ई-विधानसभा बनाने का काम चल रहा है। इससे बजट सत्र कराने में असुविधा होगी। इसे देखते हुए प्रदेश सरकार ने देहरादून में 18 से 24 फरवरी के बीच बजट सत्र निर्धारित किया है।