जनपद चमोली के वाण गांव निवासी और गढ़वाल स्काउट ज्योतिर्मठ में तैनात सैनिक सुरेन्द्र सिंह का तबीयत बिगड़ने से निधन हो गया। तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि सैनिक सुरेन्द्र का पार्थिव शरीर का शरीर मंगलवार देर रात तक उनके गांव पहुंचा। सुरेन्द्र की मौत की ख़बर से वाण गांव में शोक की लहर है। वाण गांव के हीरा पहाड़ी ने बताया कि बलिदानी सैनिक सुरेंद्र अभी अविवाहित थे। वो अपने पीछे माता, पिता, दो भाई, बहन को छोड़ गए
Leave a Reply