देहरादून: वीर माधव सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय देहरादून में नए कुलपति की नियुक्ति की गई है. यहां पर डॉक्टर तृप्ता ठाकुर को कुलपति के पद पर अहम जिम्मेदारी दी गई है. इस संदर्भ में राज भवन की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है.
दरअसल कुलपति के चयन को लेकर एक समिति गठित की गई थी. गठित की गई अन्वेषण समिति द्वारा पैनल का निर्धारण किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की महानिदेशक डॉक्टर तृप्ता ठाकुर के नाम का चयन किया गया, और उन्हें कुलपति की पद पर नियुक्ति दी गई है.
फिलहाल तृप्ता ठाकुर राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में कार्यरत थी. इसके बाद उन्होंने कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद तय प्रक्रिया को पूरा करने के बाद उनका चयन किया गया है. तृप्ता ठाकुर को उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय अधिनियम 2005 की धारा 9 के तहत नियुक्ति दी गई है.
कुलपति के तौर पर तृप्ता ठाकुर का यह कार्यकाल 3 साल या आगामी आदेश तक मान्य रहेगा. विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर काफी लंबे समय से प्रक्रिया चल रही थी. इस प्रक्रिया में अर्हता पूरी करने वाले दूसरे कई लोगों द्वारा भी आवेदन किया गया था. हालांकि अब तृप्ता ठाकुर का चयन होने के बाद अब उन्हें इस पद पर नियुक्ति दे दी गई है.
Leave a Reply