हल्द्वानी: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा ने नैनीताल जिले के पुलिसिंग में फेरबदल किया है. काफी दिनों से एक ही थाना चौकी में तैनात 15 पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण किया गया है. साथ ही सभी को तुरंत अपने तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सभी अधीनस्थ अधिकारियों को कानून व्यवस्था और कामकाज के आधार पर तैनाती दी है।
निरीक्षक ललिता पांडेय को पुलिस लाइन से प्रभारी एएचटीयू भेजा गया है।
निरीक्षक विपिन चन्द्र पांडेय पुलिस लाइन से प्रभारी सम्मन सेल/सीसीटीएनएस।
उप निरीक्षक दीपक सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष काठगोदाम को वरिष्ठ उपनिषद के पद पर लालकुआं कोतवाली.
उपनिरीक्षक पंकज जोशी थानाध्यक्ष कालाढूंगी से थानाध्यक्ष काठगोदाम.
उप निरीक्षक विजय मेहता थानाध्यक्ष मुखानी से थानाध्यक्ष कालाढूंगी.
उपनिरीक्षक दिनेश चन्द्र जोशी प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव से थानाध्यक्ष मुखानी
उप निरीक्षक गौरव जोशी थाना हल्द्वानी से प्रभारी चौकी मंगल पड़ाव.
उप निरीक्षक जगदीप नेगी प्रभारी चौकी टीपीनगर से थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर.
उप निरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेड़ा से प्रभारी चौकी टीपीनगर.
उप निरीक्षक रजत सिंह कसाना प्रभारी सम्मन सेल/ सीसीटीएनएस से प्रभारी चौकी खेड़ा.
उपनिरीक्षक महेन्द्रराज सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कुंवरपुर
निरीक्षक देवेन्द्र सिंह राणा पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल।
अपर उप निरीक्षक विजय कुमार पुलिस लाइन से चौकी कैंची धाम भेजा है.
Leave a Reply