क्रिकेट का गढ़ बनेगा उत्तराखंड! BCCI देहरादून में तैयार कर रहा इंटरनेशनल स्टेडियम, जानिये इसकी खासियत

बीसीसीआई उत्तराखंड में अपना क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसको लेकर पिच क्यूरेटर के साथ उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने जमीन फाइनल कर दी है. देहरादून के दुधली गांव में क्रिकेट स्टेडियम के लिए भूमि का चयन किया गया है. बताया जा रहा है कि अगले एक साल में यहां पर एक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा.

 

खेलों के क्षेत्र में उत्तराखंड लगातार नए आयाम स्थापित करते जा रहा है. क्रिकेट के क्षेत्र में भी पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड में कई बड़े मुकाम हासिल किए हैं. बात चाहे उत्तराखंड की टीमों के लगातार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन की हो, उत्तराखंड की क्रिकेटरों के सिलेक्शन की हो या फिर बीते साल उत्तराखंड में हुए भव्य उत्तराखंड प्रीमियर लीग की हो, हर कदम पर उत्तराखंड कमाल कर हा है. इसी कड़ी में अब उत्तराखंड के देहरादून में बीसीसीआई अपना इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का एक नया क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसको लेकर इन दिनों तैयारियां तेज हैं. बीसीसीआई अगले एक साल में देहरादून में 30 हजार सीटिंग कैपेसिटी वाला स्टेडियम बनाकर तैयार करेगी.

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने बताया हाल ही में बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक उत्तराखंड पहुंचे. उन्होंने देहरादून के दुधली गांव में उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा चयनित की गई तकरीबन 50 बीघा जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने यहां स्टेडियम बनाने की तमाम तैयारियां का जायजा लिया.

उन्होंने बताया बीसीसीआई और उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन मिलकर देहरादून के दुधली गांव में शहर का तीसरा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसके लिए 50 बीघा भूमि का चयन किया गया है.

देहरादून में इससे पहले अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम और राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मौजूद है, लेकिन उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन अब खुद का एक क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रहा है. जिसकी सीटिंग कैपेसिटी 30000 के रहने वाली है. इस स्टेडियम को अगले एक साल के भीतर तैयार कर दिया जाएगा.

 

महिम वर्मा, सेक्रेटरी,उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन

 

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी महिम वर्मा ने कहा संगठन का अपना एक स्टेडियम होना बेहद जरूरी है. अगर ग्राउंड मिल जाता तो आज आईपीएल यहां हो सकते हैं. इंटरनेशनल मैच भी देहरादून में करवाये जा सकते हैं. उन्होंने कहा देहरादून में मौजूद उत्तराखंड खेल विभाग के पास एक अच्छा खासा क्रिकेट स्टेडियम है लेकिन उनकी भी कुछ तकनीकी समस्याएं हैं, जिसकी वजह से उसका उपयोग बीसीसीआई नहीं कर पा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!