लोकेशन भेजी फिर बाइक समेत खाई में कूदा छात्र,SDRF ने मुश्किल हालात में निकाला
उत्तराखण्ड के नैनीताल में बाइक समेत खाई में गिरे छात्र को निकालने के लिए एस.डी.आर.एफ.की टीम ने जानलेवा रैस्क्यू किया,अपनी जान पर खेलकर जवान शव को ऊपर तक लाये।
नैनीताल के कुंजखडक मार्ग में घु घु खान सिगड़ी के समीप सैंट जोसफ कॉलेज का एक छात्र गहरी खाई में गिर गया। छात्र कल शाम से लापता था जिसका शव आज गांव से लगभग 7 किलोमीटर आगे बरामद हुआ। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस और एस.डी.आर.एफ. टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए रैस्क्यू टीम को 100 मीटर गहरी खाई में उतारा।
घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से छात्र के शव को बाहर निकाला जा सका। बताया जा रहा है कि छात्र किराए की बाइक लेकर कुंजाखड़क मार्ग में गहरी खाई वाले क्षेत्र में गया और उसने बाइक समेत खाई में कूद लगा दी। आत्महत्या के मकसद से खाई में गिरी बाइक लगभग 50 मीटर नीचे जा गिरी।
बताया गया कि छात्र ने आत्महत्या करने से पहले अपने दोस्त को वॉट्सएप पर उस स्थान की तस्वीरें शेयर की थी।घटना के बाद पुलिस, एस.डी.आर.एफ.और ग्रामीणों ने मृतक के शरीर को बड़ी मशक्कत से खाई से निकाला। छात्र रोहन बोरा बीते दिनों आए अपने कक्षा दस की परीक्षाओं में सफल हुआ था। बी.ड़ी.पाण्डे अस्पताल के डॉ.वी.के.मिश्रा ने बताया कि मृतक के शरीर पर गहरी चोट के निशान हैं और मृतक की आतें तक बाहर निकली हुई है।
Leave a Reply