मसूरी में टैंकर की चपेट में आई कार और बाइक, मची अफरा तफरी
मसूरी : प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मसूरी में बीते देर सायं एक पानी का टैंकर अनियंत्रित हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक कार और एक बाइक बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं घटना में बाइक सवार चोटिल हो गया, जिसको स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि देर शाम को पानी से भरा एक टैंकर एक होटल में पानी डालने के लिए जा रहा था, तभी अचानक से चढ़ाई में उसके ब्रेक फेल हो गए और वह पीछे की ओर लुढ़कने लगा, जिसकी चपेट में सड़क किनारे खड़ी एक टैक्सी और एक बाइक आ गई. जिससे दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. घटना में एक बाइक सवार घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं टैंकर के ब्रेक फेल होने से अफरा-तफरी मच गई.
घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि टैंकर के ब्रेक नहीं लगने के कारण टैंकर चढ़ाई से पीछे की ओर लुढ़क गया और पीछे खड़ी टैक्सी और बाइक चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टैंकर चालक नशे की हालत में था.