भीषण सड़क हादसा, मां बेटे और भतीजे की दर्दनाक मौत
कुंडा थाना क्षेत्र में बच्चे की दवा लेने अपनी मां और भतीजे के साथ काशीपुर आ रहे बाइक सवार युवक की हादसे में मौत हो गई. घटना से गुस्साए मृतकों के परिजनों ने कुंडा थाने में पहुंचकर आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दरअसल काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम निवासी 36 वर्षीय बग्गा सिंह अपनी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर के साथ अपने 12 वर्षीय भतीजे शिवा को दवा दिलाने काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल बाइक से आ रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. आक्रोशित परिजनों ने घटना को लेकर सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में आक्रोश जताते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग कीपरिजनों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि शिवा हरकेश सिंह का इकलौता बेटा था, जो कई दिन से बीमार चल रहा था. जिसको दवा दिलाने वो काशीपुर आ रहे थे. परिजन बंता सिंह ने बताया उनका पोता मृतक शिवा का पिता हरकेश सिंह पैरालिसिस से पीड़ित है. परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के प्रत्यक्षदर्शी बंता सिंह ने बताया कि घटना गढ़ीनेगी में पेट्रोल पंप के पास की है. ट्रैक्टर ट्रॉली में मटर की फली थी..