केदारनाथ यात्रा में गैर हिंदुओं की एंट्री बैन, केदारनाथ विधायक ने उठाई मांग

उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा 2025 की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले केदारनाथ में गैर हिंदूओं के एंट्री बैन का मुद्दा उठा गया. इस मामले पर बीजेपी नेताओं के भी अगल-अलग बयान आ रहे है. केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने भी कई तथ्यों को सामने रखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा में गैर हिंदुओं पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की.

 

केदारनाथ से बीजेपी विधायक आशा नौटियाल ने कहा कि कुछ गैर हिंदू केदारनाथ धाम को बदनाम करने के लिए वहां पर मांस, मछली व शराब परोसने का काम करते हैं. ऐसे में उनका प्रयास है कि इस तरह के लोगों को चिन्हित करते हुए उन पर प्रतिबंध लगाया जाए.

 

उन्होंने आगे कहा कि पिछले दिनों रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी वहां पर तमाम लोगों के साथ बैठक की, जिसमें यह सुझाव भी आया था कि गैर हिंदू केदारनाधाम को बदनाम करने का काम करते हैं, इसीलिए उन्हें चिन्हित किया जाय और उन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाय.

 

होली से पहले रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केदारनाथ यात्रा को लेकर क्षेत्र के तमाम लोगों के साथ बैठक की थी. उस बैठक में स्थानीय कारोबारियों ने खुले रूप से यहीं मांग की थी कि कुछ गैर हिंदू लोग केदारनाथ में मांस और शराब जैसी चीजें ले जाने का काम करते है. इससे केदारनाध धाम बदनाम हो रहा है. ऐसे लोगों की जांच होनी और उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए………

                               आशा नौटियाल केदारनाथ विधायक

वहीं, इस बारे में मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि होली से पहले यात्रा सीजन को लेकर उन्होंने रुद्रप्रयाग में केदारनाथ धाम यात्रा को लेकर बैठक की थी. इस बैठक में जिले के सभी उच्च अधिकारी, जनप्रतिधियों और यात्रा से जुड़े सभी स्टेक होल्डर के अलावा पड़ा पुरोहित, व्यापारी, खच्चर, डंडी कंठी और अन्य कारोबारियों के प्रतिनिधियों को बुलाया गया था. सभी ने आगामी यात्रा सीजन को लेकर अपने सुझाव दिए थे.

 

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि इस बैठक में सभी लोगों के अलग अलग सुझाव आए. इन्हीं सुझावों में से एक सुझाव यह भी आया कि धाम में शराब, मांस इत्यादि जैसी गतिविधियों की शिकायतें रहती हैं. इस पर यह फैसला लिया गया कि विशेषतौर पर केदारनाथ में इस तरह के लोगों को चिन्हित किया जाए, जो लोग धाम की अस्मिता और धार्मिक महत्व के साथ खिलवाड़ करते हैं.

 

सौरभ बहुगुणा ने कहा कि केदारनाथ हमारी आस्था का केंद्र हैं और वहां पर शराब मांस इत्यादि का प्रचलन सीधे तौर पर हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ हैं और उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!