“पोषण भी पढ़ाई भी” का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफलता पूर्वक हुआ समापन

आज दिनांक 21.03.2025 को पोषण भी पढाई भी के प्रशिक्षण का समापन किया गया, यह प्रशिक्षण दिनांक 19.03.2025 से ब्लाक सभागार जौनपुर में आयोजित किया जा रहा था। प्रशिक्षण के तीसरे दिवस पर सभी 55 आ०बा० कार्यकर्तिया उपस्थित रही। समापन अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ रोशनी सती द्वारा बताया गया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो भी प्रशिक्षण के दौरान सीखाया गया और आपने जो सीखा वो अपने 2 आंगनबाडी केन्द्रों में लोटने के बाद वहां पर लागू करेंगे और नवचेतना आधार सिला बुक का भली-भांति अध्ययन कर व्यवाहरिक रूप में केन्द्रों पर उपयोग करेगी। यह प्रशिक्षण आंगनबाडी केन्द्रों के बच्चों के पोषण एंव पढाई में महत्वपूर्ण सबित होगा।

अजीम प्रेमजी फाउडेशन की मास्टर ट्रेनर सुश्री मंजू रावत द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास ई०सी०सी०ई० की गतिविधयां, मां बच्चें के स्वास्थ्य संबंधी सभी गतिविधयों पर प्रशिक्षण दिया गया मास्टर ट्रेनर श्रीमती रोशनी भारती द्वारा गर्भावस्था के दौरान पोषण पर फोकस किया गया एंव श्रीमती शैमवाल द्वारा बच्चों के ठोस तरल तथा अन्य पोषण आहार विषय प्रशिक्षण दिया गया । सोनी रावत जुवाल द्वारा आनलाईन पोषण ट्रेकर, व मातृवन्दना योजना का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। श्रीमती प्रभा पंवार द्वारा बच्चों के टीकाकरण विषय पर जानकारी दी, प्रशिक्षणार्थियों को अजीज प्रेमजी फाउण्डेशन की मास्टर ट्रेनर श्रीमती मंजू रावत द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त आंनलाइन टेस्ट लिया गया।

 

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!