केबिनेट विस्तार का इंतजार हुआ खत्म, लिस्ट हुई फाइनल, जानें कब लेंगे शपथ

देहरादून :  उत्तराखंड में लंबे समय से कैबिनेट विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर अब विराम लगने वाला है. माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले हफ्ते यानी नवरात्रों में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है. कैबिनेट विस्तार के साथ ही संगठन के नेताओं को भी सरकार में दायित्व दिया जाना है, जिसकी लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.

 

दरअसल, उत्तराखंड में बीते काफी समय से कैबिनेट विस्तार की चर्चाएं हैं. कुछ दिनों पहले उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी साफ किया है कि प्रदेश में कभी भी कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. वहीं अब उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट ने भी साफ किया है कि कैबिनेट विस्तार और दायित्व दिए जाने को लेकर केंद्र में नेताओं के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. बैठक में लगभग सब तय हो चुका है. मंत्रियों और दायित्वधारियों की लिस्ट भी फाइनल हो चुकी है.

संगठन, मुख्यमंत्री और केंद्र के स्तर पर लिस्ट फाइनल हो चुकी है. अप्रैल के पहले हफ्ते या दूसरे हफ्ते तक कैबिनेट विस्तार हो जाएगा. बीजेपी के पुराने कार्यकर्ताओं को, जो लंबे समय से पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी.

 

राजेंद्र सिंह बिष्ट, प्रदेश महामंत्री, उत्तराखंड बीजेपी-

 

बता दें कि प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद प्रदेश में उत्तराखंड सरकार में मंत्रियों के रिक्त पदों की संख्या पांच हो गई है. धामी कैबिनेट में पांच जगह खाली होने से मंत्रियों पर भी मंत्रालयों का बोझ बढ़ रहा है. सबसे ज्यादा विभाग इस वक्त खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देख रहे हैं.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!