खानपुर हुआ कृष्णपुर, मियांवाला हुआ रामजीवाला,धामी सरकार ने बदले कई जगहों के नाम
उत्तराखंड में हरिद्वार जिले के भगवानपुर ब्लॉक स्थित औरंगज़ेबपुर अब शिवाजी नगर के नाम से जाना जाएगा. यही नहीं देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में भी ऐसे ही कई क्षेत्रों के नाम बदलने की घोषणा की गई है. राज्य सरकार की तरफ से जन भावना और भारतीय संस्कृति के अनुरूप नए नाम रखे जाने का तर्क दिया गया है.
उत्तराखंड में धामी सरकार ने विभिन्न जिलों के क्षेत्र का नाम बदलने की घोषणा की है. यह सभी ऐसे इलाके हैं, जिनके नाम मुस्लिम समाज से जुड़े हैं और अब इन्हें नया नाम दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में बदलाव जन भावना और भारतीय संस्कृति के साथ विरासत के अनुरूप किया जा रहा है. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे.
प्रदेश में हरिद्वार जिले के 8 क्षेत्रों के नाम बदले गए हैं. इसी तरह देहरादून जिले में भी चार इलाकों के नाम बदलने का फैसला लिया गया है. नैनीताल जिले में दो जगह के नाम बदले गए हैं, जबकि उधम सिंह नगर जिले में एक क्षेत्र का नाम बदल गया है.