दुखद: जवानों को ले जा रहे वाहन पर नक्सलियों ने किया हमला, 7 जवान शहीद
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सीआरपीएफ के जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने बम से उड़ाया है. कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 7 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं. जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है.
इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने की है.जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुरक्षाबलों के जवानों का काफिला बीजापुर के कुटरू मार्ग से जवानों को लेकर जा रहा था. इसी दौरान पहले से घात लगाए नक्सलियों ने एक वाहन को बम से उड़ा दिया. इस नक्सली हमले में 7 से अधिक जवानों के शहीद होने की सूचना है. जबकि 8 से अधिक जवान घायल हो गए हैं.