वन विकास निगम के अधिकारी ने मांगा कमिशन, विभाग में मचा हड़कंप
कभी ना घाटे में जाने वाला वन विकास निगम बीते दिनों से चर्चाओं में है आपको बता दे की वन विकास निगम के अधिकारी पर 75000 कमीशन मांगने का आरोप लगा है। इसका ऑडियो वायरल हो रहा है, वोकल न्यूज़ ऑडियो की पुष्टि नहीं करता दरअसल अधिकारी मैं किसी ठेकेदार को लकड़ी का लोट दिलवाने क लिए और बिल पास करवाने के लिए 75000 कमिशन मांगा था। इस बातचीत का ऑडियो वायरल होने के के बाद से वन विकास निगम के महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। ऑडियो में शक्श खुद को वन विकास निगम का निगम का अधिकारी बताते हुए कह रहा है कि वो पिछले 35 साल से वन विकास निगम में कार्यरत है और सब जनता है कि किस काम में कितना ज्यादा लाभ है।
अधिकारी ने ठेकेदार को 3 लाख का फायदा करवाने की बात कह कर 75 हजार रुपए कमिशन मांगा लेकिन ठेकेदार इसमें राजी नहीं हुआ, जिसके बाद उसने 50 हजार मांगे।
अधिकारी ने यह भी कहा कि वह ऑफिस में रिपेयरिंग या अन्य किसी काम का 30 हजार का फर्जी बिल पास करवाएगा, जिसका भुगतान वह ठेकेदार को करेगा और ठेकेदार उसमें से 25 हजार रुपए अधिकारी को वापिस करेगा जिससे 75 हजार रुपए पूरे हो जाएंगे।