“तेरी मौत पक्की है काफिर” विधायक को मिली जान से मारने की धमकी

रुद्रपुर : बीते गुरुवार को रुद्रपुर के इंद्रा चौक में राष्ट्रीय राज मार्ग चौड़ीकरण में बाधा बन रही अवैध मजार को प्रशाशन द्वारा तड़के सुबह ध्वस्त कर दिया गया था। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर  मुस्लिम समुदाय के द्वारा हिन्दू देवी देवताओं के मंदिरों के ऊपर अभद्र टिपड़ियाँ की जाने लगी। तथा स्थानीय विधायक शिव अरोड़ा को भी जान से मारने की धमकी दी जाने लगी।

रुद्रपुर में इंद्रा चौक से अवैध मजार को ध्वस्त करने के बाद विधायक शिव आरोड़ा की सोशल मीडिया पोस्ट पर ईशान नाम के युवक द्वारा कमेंट किया गया कि “तेरी मौत पक्की है काफिर” साथ ही हिन्दू देवी देवताओं के लिए भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। वहीं एक कर मुस्लिम युवक द्वारा अपनी फेसबुक आईडी पर विधायक के लिए भड़काऊ पोस्ट साझा की गई थी। इससे आक्रोशित हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एसपी क्राइम को इसकी शिकायत की तथा जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की।

हिंदूवादी संगठन के लोगों ने एसपी क्राइम निहारिका तोमर से मिलकर ज्ञापन सौंपा,ज्ञापन सौंपने के दौरान भाजपा नेता सुरेश कोहली बिट्टू शर्मा अमित नारंग द्वारा कहा  गया कि विधायक शिव आरोड़ा को मुस्लिम समुदाय के द्वारा सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है ऐसे में विधायक की सुरक्षा बढ़ाई जाए।

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सलमान को गिरफ्तार कर लिया है वहीं दूसरे आरोपी की तलाश जारी है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!