दिवाली के मौके पर विशाल मेगा मार्ट ने बेची ग्राहकों को बदबूदार मिठाइयां

जनपद पौड़ी के कोटद्वार शहर में स्थित विशाल मेगा मार्ट पर खराब मिठाई बेचने का आरोप लगा है।

ग्राहकों का कहना है कि दिवाली के लिए उन्होंने विशाल मेगा मार्ट से मिठाईयों की खरीदी की थी, लेकिन घर जाकर पता चला कि सारी मिठाइयां खराब है, इसके बाद से ग्राहकों में आक्रोश व्याप्त है, उन्होंने विशाल मेगा मार्ट में जाकर सारी मिठाइयां वहीं पर फेंक दी।

एक ग्रह का कहना है कि उसने दिवाली के पर्व पर जो मिठाइयां अपने परिजनों को बांटी थी वह भी खराब निकली, इसके बाद जब वह शिकायत करने विशाल मेगा मार्ट पहुंचा तो वहां से जवाब आया कि हम कंपनी से बात करेंगे।

मिठाइयों में आ रही बदबू को लेकर आक्रोशित ग्राहक विशाल मेगा मार्ट के सामने अपना धरना प्रदर्श कर आक्रोश जाता रहे हैं।

 

त्योहारी सीजन में ऐसे खराब मिठाइयों को बेचकर ग्राहकों के जीवन को खतरे में डाल सकता है, एफएसएसएआई को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और मामले की गंभीरता को देखकर विशाल मेगा मार्ट और कंपनी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!