आज हो सकती इन इन जिलों में झमाझम बारिश, छाता लेकर निकलें बाहर

उत्तराखंड : बीते कुछ दिनों से मौसम शुष्क बना हुआ था तापमान  में भी खासा गिरावट देखने को नहीं मिल रही थी। दिन में तापमान  भी बढ़ गया था। लेकिन आज  मौसम करवट बदलेगा। उत्तराखंड के मैदानी समेत पहाड़ी जिलों में आज बारिश देखने को मिलेगी मौसम विभाग ने आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, चमोली, बागेश्वर व पिथौरागढ़, पौड़ी, अल्मोड़ा, हरिद्वार जिले में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर में कोहरा छाने की संभावना जताई है. देहरादून, टिहरी,पौड़ी व हरिद्वार जिले में गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है. जिसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. देहरादून में आसमान में बादल छाए रहेंगे. तापमान की बात करें तो देहरादून में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 20 व 10°C के करीब रहने की संभावना है.

 

कुमाऊं में बदला मौसम का मिजाज: हल्द्वानी समेत तराई के क्षेत्रों को कोहरे ने अपने आगोश में ले लिया है. तापमान में गिरावट का असर जनजीवन पर भी देखा जा रहा है. कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आ रहे हैं. शाम से लेकर सुबह तक घना कोहरा देखा जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड का असर अगले तीन से चार दिनों तक रहेगा. हल्द्वानी और आसपास का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

कोहरे के चलते विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. आसपास के क्षेत्रों में शाम और सुबह के वक्त कोहरे की चादर देखने को मिल रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. कोहरे की वजह से हल्द्वानी-दिल्ली और बरेली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है. जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड बढ़ने से लोग घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. वहीं दिन में हल्की धूप राहत भी दे रही है.

 

तापमान में आई खासी गिरावट: मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सोमवार यानि आज और मंगलवार को प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है. निचले क्षेत्रों में घने बादल, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है. बारिश और बर्फबारी से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!