उत्तराखंड के इन दिनों मौसम पल-पल बदल रहा है. प्रदेश में रुक-रुककर बारिश हो रही है. जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों में सूरज की तपिश से लोग बेहाल हैं, वहीं पर्वतीय अंचलों में बारिश होने से मौसम खुशनुमा बना हुआ है. रुक-रुक कर बारिश होने से पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंडी हवाओं से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पांच पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना जताई है।
उत्तराखंड में आज फिर मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. उत्तराखंड मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश हो सकती है. जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अंदेशा है. वहीं प्रदेश के मैदानी जिलों में सुबह और शाम के समय तेज झोंकेदार हवाएं (30-40 किमी/घंटा) चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज कोई अलर्ट जारी नहीं किया है।वहीं आज देहरादून में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा. अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 37°C से 22°C के लगभग रहने की संभावना है.उत्तराखंड में आज बारिश होती है तो लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. जबकि मैदानी शहरों में दिन व रात के समय तापमान में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. लोग दोपहर के समय घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं. जिसका असर दोपहर में मार्केट पर भी दिख रहा है.चिलचिलाती गर्मी ने लोगों के पसीने छूट रही है।
Leave a Reply