निर्माणाधीन सड़क के मानकों पर उठाए सवाल तो,भाजपा पार्षद बोली 6 वोट में ख़रीद लिया क्या ?

निर्माणाधीन सड़क के मानकों पर उठाए सवाल तो,भाजपा पार्षद बोली 6 वोट में ख़रीद लिया क्या ?

 

प्रदेश में जल संस्थान भी बना रहा सी सी सड़क ?

देहरादून: देहरादून से एक भाजपा पार्षद का असली चेहरा क्षेत्रीय लोगों के सामने आया है जहाँ ख़राब गुणवक्ता से बन रही निर्माणाधीन सड़क पर जब लोगों ने सवाल खड़े किए तो भाजपा की नेहरुग्राम वार्ड पार्षद सुशीला देवी कहती हैं कि 6 वोट में ख़रीद लिया क्या । ये वही नेता है जो चुनाव प्रचार के दौरान हाथ जोड़ जोड़ कर जनता से वोट की अपील करते है और हर दुख सुख में जनता के साथ खड़े रहना का भी दावा करते है लेकिन चुनाव जीतने के उपरांत ये अपने असली तेवर दिखाने लगते है और जिस जनता से प्रचार के दौरान हाथ जोड़ने की मुद्रा में संवाद करते थे उसी जनता से काम के समय अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं ।

दरअसल यह अजब गजब मामला देहरादून के वार्ड संख्या 46 गढ़वाली कॉलोनी लोअर नेहरूग्राम का है, जहाँ सड़क बनाने पहुंचे मजदूरों से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि भाजपा पार्षद सुशीला देवी के द्वारा सी सी सड़क निर्माण करवाया जा रहा है लेकिन जब ठेकेदार द्वारा मानकों को दरकिनार कर मिटी के ऊपर ही सीमेंट का मसाला डालने की तैयारी थी तब स्थानीय लोगों ने विरोध कर निर्माण रुकवा दिया । जब उक्त ठेकेदार से संबंधित अधिकारियों का नंबर मांगा तो फ़ोन पर अनिल नामक व्यक्ति ने बताया कार्य जल संस्थान करा रही है और वह प्रोजेक्ट मैनेजर है । ग़ज़ब की बात है कि जल संस्थान का सड़क का निर्माण नहीं करता है और उक्त स्थान पर पहली दफ़ा रोड बन रही है ।

 

सोमवार को जब इस संबंध में जनप्रतिनिधि होने के नाते स्थानीय पार्षद से स्थानीय लोगो ने मुलाक़ात करी तो पहले तो पार्षद मोहदय ने कहा निर्माण जल संस्थान करा रहा है फिर गुणवक्ता पर लोगों ने सवाल खड़े किए तो पार्षद ने कहा वोट दिया है तो क्या उनको खरीद लिया है । आग बबूला होते हुए पार्षद ने कहा उनके कहने पर ही उनके निजी प्रयासों से जल संस्थान उनके कहने पर कार्य करवा रहा है ।हालाकि एक जन प्रतिनिधि होने के नाते पार्षद को अपने क्षेत्र के कार्यों को पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ उच्च गुणवक्ता और सभी मानकों के साथ पूरा करना चाहिए । फिलहाल इस कार्य को लोगों के विरोध के बाद रोक लिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!