पत्नी को डूबने से बचाने के चक्कर में पति भी गंगा में बहा, दोनों लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

ऋषिकेश में लापरवाही की वजह से पति-पत्नी गंगा में बह गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब 26 वर्षीय पिंटू और उसकी 25 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी दिहाड़ी मजदूरी का काम करके चंद्रेश्वर नगर वापस लौट रहे थे। त्रिवेणी घाट से चंद्रेश्वर नगर जाते समय पिंटू और लक्ष्मी गंगा में मिल रही बरसाती नदी चंद्रभागा को टी पॉइंट पर पार करने लगे। इस दौरान लक्ष्मी गंगा की ओर चली गई। गंगा में बहाव अधिक होने की वजह से पैर फिसलते ही लक्ष्मी पिंटू की आंखों के सामने बहने लगी। यह दृश्य देखकर पिंटू ने अपनी जान की परवाह किए बगैर लक्ष्मी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन पिंटू भी गंगा के बहाव की चपेट में आ गया। इस कारण पिंटू और लक्ष्मी दोनों गंगा में बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाना शुरु किया।

लेकिन अभी तक गंगा में पिंटू और लक्ष्मी का कुछ पता नहीं चला है। त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी विनेश कुमार ने बताया कि पिंटू और लक्ष्मी दोनों ने चंद्रेश्वर नगर में किराए का कमरा लिया है। मूल रूप से दोनों हाथरस उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि सर्च ऑपरेशनघटनास्थल से बैराज तक चलाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!