हल्द्वानी: नैनीताल जिला मुख्यालय हल्द्वानी में एक महिला अपनी दस साल की बेटी को लेकर प्रेमी के साथ चल गई. बताया जा रहा है कि महिला की जिस व्यक्ति के साथ गई है, वो कोई और नहीं, बल्कि पति का जिगरी दोस्त ही है. पति ने हल्द्वानी कोतवाली पुलिस अपनी पत्नी और बेटी को ढूंढने की गुहार लगाई है.
पुलिस ने पति की तहरीर पर महिला और उसकी बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है. महिला की उम्र करीब 40 साल है, जिसकी दस साल की बेटी भी है.
पति ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी उसके जिगरी दोस्त के साथ ही गई है. पति का कहना है कि उसकी बेटी की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. महिला का एक बेटा भी जिसे वो पति के पास ही छोड़कर गई है.
28 जून से लापता पत्नी: पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वो मजदूरी करता है, वो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ हल्द्वानी में किराए के कमरे में रहता है. उसकी पत्नी भी होटल में काम करती है. 28 जून को वह बेटी के साथ रोज की तरह काम पर निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी.
पीड़ित ने पत्नी और बेटी को कई जगह पर खोजने की कोशिश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. आखिर में हार थक कर उसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसके बाद पुलिस ने पत्नी व बेटी की गुमशुदगी दर्ज कर दी है.
रोडवेज बस अड्डे पर आखिरी बार देखी गई थी मां-बेटी: इधर, पीड़ित का कहना है कि उसे अपने जिगरी दोस्त पर शक है, जो उसकी पत्नी और बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. हालांकि पुलिस को दी लिखित शिकायत में पीड़ित ने पुलिस को यह नहीं बताया है. इधर, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता मां-बेटी अंतिम बार रोडवेज बस स्टेशन हल्द्वानी में दिखाई दिए थे, जो कि टेंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे.
कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि वादी की शिकायत पर उसकी पत्नी व बेटी को ढूंढा जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लापता मां-बेटी अंतिम बार रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी में दिखाई दिए थे, जो कि टेंपो में सवार होकर वहां पहुंचे थे
Leave a Reply