पहाड़ियों पर मौत बनकर बरस रहे गुलदार,जाने कब जागेगी सरकार

टिहरी : पहाड़ियों पर मौत बनकर बरस रहे है गुलदार लेकिन न तो वन विभाग और न ही सरकार जाग रही है बीते दिनों में ही गुलदार के हमलों में मासूम बच्चों से लेकर वयस्क लोगों तक ने अपनी जान गंवाई है। लोगों को दहशत में जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आंगन हो या खेत या बगीचा गुलदार सब जगह घात लगाकर लगातार  आम जनमानस पर हमला कर उन्हें अपना निवाला बन रहे है। ताजा मामला  जनपद टिहरी के भिलंगना  ब्लॉक का है जहां एक  गांव में एक किशोरी को गुलदार ने हमलाकर अपना निवाला बना दिया । घर से कुछ दूर उसका खून से लथपथ शव मिला है किशोरी घर से दुकान पर सामान लेने गई थी और वापिस आ रही थी इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने किशोरी पर हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया। बेटी की मौत से परिवार में कोहराम मच गया परिवार का रो  रो कर बुरा हाल है। अपराह्न करीब साढ़े चार बजे हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। भिलंगना ब्लॉक में यह पिछले तीन महीने में तीसरी घटना है और वन विभाग अभी भी लाचार है लापरवाह है। लोगों का विभाग के प्रति कड़ा रोष है।

आपको बता दें हिंदाव पट्टी में कोट के महर गांव निवासी वीरेंद्र सिंह कैंतुरा की बेटी साक्षी (13) शनिवार अपराह्न करीब साढ़े चार बजे घर से 50 मीटर दूर दुकान से सामान लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान रास्ते में घात लगाए बैठे गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। साक्षी ने शोर भी मचाया, लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचे गुलदार साक्षी को वहां से घसीटकर झाडिय़ों में ले गया था। शोर मचाते हुए ग्रामीण निशान देखकर झाडिय़ों की तरफ गए तो घटनास्थल से करीब 50-60 मीटर आगे झाडिय़ों में उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला।

मां संगीता बेटी का शव देेखते ही बेहोश होकर गिर पड़ी। किशोरी की मौत की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। क्षेत्र में तीन महीने में तीसरी घटना होने पर ग्रामीणों ने कड़ा रोष जताया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बच्चों की सुरक्षा की मांग की है। देर शाम तक वन विभाग की टीम पहुंचने तक शव घटनास्थल पर ही रखा गया था। रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया कि गांव में किशोरी की मौत के बाद वहां मचान बनाकर शूटर तैनात किया गया है। गुलदार के शव के पास लौटने का इंतजार किया जा रहा है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!