उत्तराखंड डीजीपी को हटाने के लिए कांग्रेस ने केंद्रीय चुनाव आयोग को लिखी चिट्ठी।
देहरादून : उत्तराखंड से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड में सियासी हलचल शुरू हो चुकी है इस बीच कांग्रेस ने एक हैरान कर देने वाला कदम उठाया है। आपको बता दें उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय चुनाव आयोग को एक चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष करण महारा ने ने एक बड़ी मांग की है ।
महारा ने उत्तराखंड पुलिस में तैनात मौजूदा पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार को हटाने के मांग रखी है। चिट्ठी में लिखते हुए महारा ने अभिनव कुमार के भाजपा नजदीकी होने के भी आरोप भी लगाए है। और यह भी कहा है की डीजीपी अभिनव कुमार पहले भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष सचिव के रूप में काम कर चुके है।
केन्द्रीय चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में कांग्रेस कमेटी के प्रदेश के मुखिया करन माहरा ने आरोप लगाया है।
इसलिए उनके पुलिस का मुखिया रहते हुए उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर निष्पक्ष पारदर्शी चुनाव सम्पन्न होना संभव नहीं
जिसके बाद अब केन्द्रीय चुनाव आयोग का क्या रुख देखने वाला होगा।