देहरादून : आप भी जा रहे है इस शराब की दुकान में शराब लेने तो सावधान हो जाएं लग सकता है आपको इतना चुना। शराब दुकानदार द्वारा मनमाना रेट से शराब एवं बीयर बेची जा रही है।
दरअसल हमें शिकायत मिली की राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में स्थित शराब की दुकान में दुकानदार द्वारा ओवर रेट शराब बेची जा रही हैं।

दरअसल शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया उसने दुकान से तीन बीयर बॉटल खरीदी थी जो उसे 600 में बेची गई , जबकि बीयर की बॉटल में आप साफ साफ देख सकते है की 155 रेट है ।
जब दुकानदार से इसकी वजह पूछी गई तो उसने स्टोक पुराना होने की बात कही और कहा गया की नई आबकारी नीति के अंतर्गत शराब बेच रहा है ।
इससे पहले भी शराब की दुकान पर ओवर रेट के चलते कर्रवाही हुई है। जिसमे देखा गया था की शराब दुकानदार लगभग 10 या 20 रुपए ओवर रेट शराब बेच रहे थे।लेकिन यह दुकानदार असल रेट से 45 रुपए ज्यादा बेच रहा है।
जिससे खरीददारों को अच्छी खासी चपत लग रही है।
Leave a Reply