युवकों की दबंगई, चलती कार से की हवाई फायरिंग,लोग दहशत में

देहरादुन : बीती श्याम करीब 5 बजे देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा कार में से हवाई फायरिंग की गई, जिसके बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और लोग दहशत में आ गए।

जानकारी अनुसार मामला पुस्तेनी जमीन के हक को लेकर है जिसके लिए युवकों ने फायर किया। फायर होने के बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी,  घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी देहरादून ने सारी सीमाओं को सील कर दिया और सघन चेकिंग शुरू कर दी। करीब आधे घंटे के भीतर पुलिस ने भाग रहे  5 युवकों को रायवाला नेपाली फार्म से   गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उनकी चेकिंग हुई, उनके पास से 1 देशी कट्टा और 2 जिंदा  कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया गया

चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किए गए आरोपी

– नवीन कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र – 24 वर्ष

– पंजाब कुमार पुत्र मुकेश कुमार निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 19 वर्ष

– सरवन कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार उम्र – 24 वर्ष

– प्रदुमन कुमार पुत्र सुनहरा निवासी ग्राम डुमनपुरी, थाना खानपुर, जिला हरिद्वार, उम्र – 28 वर्ष

– सिद्धान्शु कुमार पुत्र अरूण कुमार निवासी ग्राम हबीबपुर कुडी, रायसी थाना कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार, उम्र- 21 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!